आज गुस्से से ब॑टी बोला,
मैं घूमने जाऊंगा बाजार,
घर पर रहकर बोर हुआ,
कह चुका हूं कितनी बार,
पास बिठाकर मम्मी ने फिर,
सब्र का उसको पढ़ाया पाठ और कहा,
थोङा कर लो इ॑तजार,
थोड़े दिन का ही है लॉक डाउनलोड
फिर चले जाना तुम बाजार ।
बंटी अब गुमसुम सा होकर
देख रहा खिड़की की ओर
मम्मी को भी तरस आ गया,
बोली बेटा यही है कोविड-19 का दौर।
विश्व भर में यह महामारी है फैली हुई
चारों ओर चाइना, इटली जैसे संपूर्ण देश भी
हारे देखकर इसका शोर ।
हर आदमी बैठा है अंदर,
हिंदू हो या मुसलमान ,
पशु पक्षी हुए आज आजाद
विचरते हैं खुला आसमान ।
बोला बंटी मम्मी को गले लगाकर
कैसे रहे हम ,घर पर अपने अपनों को बचा कर,
मम्मी बोली धीरज रखो बेटा
और करो कुछ निर्देशों का पालन
जैसे समय पर साबुन से हाथ धोना,
सदा अपने मुंह को ढकना,
और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
अपनाकर कुछ आसान आदतें
कोरोना को भगाना है
मिलकर हम सबने भारत को
कोरोना मुक्त बनाना है।
Indeed we’ll have to follow the instructions to stay safe from Covid-19. A perfect picture of today’s reality. Keep it up. We will love to see you soon with another amazing post ❤️